छत्तीसगढ़

CG- चुनाव से पहले BJP प्रत्याशी रेणुका सिंह की बढ़ी मुश्किलें..10 दिन में मिला तीसरा नोटिस, बिना अनुमति चुनाव प्रचार कर आचार संहिता का किया उल्लंघन..

मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही राजनीतिक पार्टियों में चुनाव प्रचार तेज होती जा रही है।वहीं चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशी लगातार आचार संहिता के नियमों का भी उल्लंघन कर रहे है । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेणुका सिंह द्वारा बिना पूर्व अनुमति लिये प्रचार-प्रसार करने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

रेणुका सिंह ने भरतपुर ब्लाक के 8 पंचायतों में बिना अनुमति के प्रचार किया था।18 अक्टूबर 2023 को ग्राम पंचायत मंटोलिया, ग्राम पंचायत धोवाताल, ग्राम पंचायत भवरखोह, ग्राम पंचायत चुटकी ग्राम पंचायत खेतौली, ग्राम पंचायत बहरासी, ग्रमा पंचायत जनकपुर, ग्राम पंचायत खादाखोह में प्रचार-प्रसार किया गया था। जिसकी पुष्ट शिकायत रिर्टनिंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित प्रतिवेदन के साथ की थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस थमाकर 3 दिन में जवाब मांगा है।

Leave a Reply

Back to top button