छत्तीसगढ़

CG Accident: बस और बाइक में जोरदार टक्कर..तीन लोगों की मौत, दशहरा देखकर लौट रहे थे घर..

सुरजपूर सूरजपुर-बनारस मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बस और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई। वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दशहरे की रात उस वक्त तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। यह घटना भटगांव थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोनगरा के रहने वाले अविनाश राजवाड़े ,परमेश्वर राजवाड़े और प्रेमसाय राजवाड़े तीनों एक बाइक पर सवार होकर दशहरा देखकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से महान थ्री खदान से एसईसीएल कर्मचारियों को लेकर वापस आ रही बस से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सवार तीनों युवकों ने घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Back to top button