जशपुर: बस स्टैंड में एक युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गई है। लिव इन में रह रही प्रेमिका की बॉयफ्रेंड ने हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने युवती के शव को बस स्टैंड में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। यह घटना सन्ना थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, युवती से प्रेमी ने 500 रूपए मांगे थे। रूपए नहीं देने पर गुस्साएं युवक ने प्रेमिका की हत्या कर दी और उसके शव को भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड में फेंक दिया। मृतिका 20 वर्षीया संगीता कुम्हार का प्रेम संबंध 23 वर्षीय मुकेश उर्फ बौना पैकरा के साथ था। दोनों ही लिविंग रिलेशनशिप में रहते थे। आरोपी मुकेश शराब का आदि है और अपनी प्रेमिका से पैसे मांगता रहता था। पैसे नहीं देने पर आरोपी मुकेश अपनी प्रेमिका संगीता से मारपीट करता था। पिछले दिनों मारपीट की घटना को लेकर युवती ने इसकी शिकायत सन्ना पुलिस से भी की थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
बीते बुधवार की रात भी मुकेश अपनी प्रेमिका से शराब के लिए 500 रूपए की मांगा। नहीं देने पर मारपीट करने लगा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने युवती की हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर इसकी जानकारी मृतिका के परिजनों को दे दी गई है। इस घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।