रायपुर सड़क हादसे में इंजीनियर युवक की जान चली गई। यह हादसा तेलीबांधा थाना इलाके में हुआ। बुलेट पर सवार युवक अवंती विहार की ओर जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने युवक को टक्कर मारी। बाइक से गिरे युवक का शरीर पहियों के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पेट के निचले हिस्से का भाग बुरी तरह से कुचला जा चुका था। सड़क पर मृतक के शरीर के अंग पड़े थे।
इंजीनियर का नाम सुमित लाटा है, जो महिंद्र फाइनेंस में बतौर टेक्नीकल इंजीनियर काम कर रहा था। महाराष्ट्र के नंबर एमएच 46/बी बी/5929 वाले कंटेनर ने इसे टाटीबंध की ओर से आकर पीछे से ठोकर मारी थी। जानकारी के मुताबिक अवंति विहार इलाके में रहने वाला सुमित अपने एरिया मैनेजर मणिकांत चर्तुवेदी से मिलने जा रहा था। इस दौरान ये घटना हो गयी।