छत्तीसगढ़

कृष्णम इंडस्ट्रीज में बड़ा हादसा: तीन मंजिल से गिरे दो मजदूर.. एक की मौत, दूसरा की हालत गंभीर..

रायपुर

तिल्दा स्थित प्लांट में काम कर रहे दो मजदूर तीसरी मंजिल से गिरे, जिसमें से एक मजदूर की मौत हो गयी. दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना तिल्दा थाना क्षेत्र के कृष्णम इंडस्ट्रीज की है।

कृष्णम इंडस्ट्रीज में मंगलवार को शेड की मरम्मत का काम चल रहा था। प्लांट में काम करने वाले दो युवक देवरी निवासी 27 वर्षीय शुभम वर्मा और 20 वर्षीय शिवचरण निर्मलकर तीन मंजिल चढ़कर शेड की मरम्मत कर रहे थे. इस दौरान शेड का पाइप अचानक फिसलने से दोनों युवक नीचे गिर पड़े। घटना में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक शुभम वर्मा की पिछले साल ही शादी हुई थी। चार माह की एक बच्ची भी है। जबकि शिवचरण को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक व घायलों के परिजनों सहित ग्रामीण बड़ी संख्या में प्लांट पहुंचे और घायलों के बेहतर इलाज के साथ मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में प्लांट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मृतक व घायलों को देखने नहीं पहुंचा था. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर काम किया जा रहा था। परिजन व ग्रामीण प्लांट प्रबंधन से बात करना चाहते थे, लेकिन घटना के बाद से प्लांट बंद है और कोई अधिकारी बात करने के लिए आगे नहीं आया है।

Back to top button