छत्तीसगढ़ब्रेकिंग

कवर्धा में झंडा विवाद: एसपी की अंगुली, एएसपी का हाथ फैक्चर…टीआई समेत कई पुलिसकर्मी घायल…

कवर्धा

कवर्धा में गोंडवाना समाज के झंडा के अपमान पर भीड अचानक हिंसक हो गई पथराव हो गया देखते ही देखते उग्र रूप से पुलिस पर पथराव किया गया।इस झड़प में कवर्धा एसपी लाल उमैद सिंह की अंगुली फैक्चर हो गयी है, वहीं एएसपी का हाथ भी फैक्चर हो गया है। झड़प के दौरान एक टीआई का सर फूट गया है, जबकि वहीं कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गये हैं। प्रदर्शन के दौरान पत्थरबाजी में कई पुलिसवालों को गंभीर चोट आयी है।

घटना स्थल पर जिलाधीश जनमजय मोहबे और एसपी डॉ लाल उम्मैद सिंह मौजूद हैं। भीड़ को समझाने की कोशिश अभी भी जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव की हालात है।

Back to top button