क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी में कारोबारी के मैनेजर से लूट की वारदात..आंख में मिर्च पाउडर डाल 85 हजार लूट कर आरोपी फरार..

रायपुर

 राजधानी रायपुर में एक कोल्डस्टोरेज करोबारी के मैनेजर से लूट की वारदात हो गई। 8.30 बजे रात इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए । शहर के एक कोल्ड स्टोरेज कारोबारी के मैनेजर रमाकांत सोनी काले रंग के बैग में रूपए लेकर जा रहें थे।  इस घटना में लुटेरे 85,000 लूटने में कामयाब रहे और फरार हो गए।

रमाकांत सोनी पिता मोहन लाल सोनी ने कोल्ड स्टोरेज से देर रात काम खत्म करने के बाद 85000 रुपए अपने बैग में लेकर घर जा रहा था। इसी बीच एक्सप्रेस वे कि सुनसान सड़क पर पीछे से आ रहे दो बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी । इसके बाद लुटेरे रमाकांत सोनी के साथ मारपीट करने लगे। जब रमाकांत सोनी ने अपना काले रंग का बैग नहीं छोड़ा तो लुटेरों ने उसकी आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया।

तेज जलन होने की वजह से बैग से रमाकांत सोनी का हाथ छूट गया और मौके का फायदा उठाकर फौरन लुटेरे फरार हो गए। रमाकांत सोनी की रिर्पोट पर सिविल लाइन थाने मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ अप क्रमांक 82/23 धारा 394 के तहत अपराध दर्ज़ कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

Back to top button