रायपुर
12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, सम्बद्ध विभागों और कार्यालयों में लेवल-2, लेवल-4 और लेवल-5 के करीब 4,500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए विज्ञापन निकली गई हैं उनमें लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी) / जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (जेएसए), डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड ए) शामिल हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) परीक्षा 2022 के माध्यम से किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अधिसूचना आयोग ने 6 दिसंबर 2022 को जारी कर दी है और आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सतना और छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग-भिलाई शहर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
आयु सीमा में छूट
कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए युवाओं की उम्र एक जनवरी 2022 को 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। लेकिन, एसटी एससी समेत कई विशेष वर्गों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
भर्ती के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता 4 जनवरी 2023 की स्थिति में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए। परीक्षा से संबंधित सभी तरह की जानकारी आयोग की वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तय किया गया है। लेकिन एसटी-एससी, शारीरिक विकलांग और पूर्व सैनिकों को परीक्षा शुल्क से छूट रहेगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट-क्रेडिट कार्ड के साथ ही ऑनलाइन सिस्टम से किया जा सकता है।
वेतनमान
कर्मचारी चयन आयोग भर्ती 2022 में सैलरी Level–1(Rs.18,000 to 56,900) Level-3 (Rs. 21,700-69,100) के हिसाब से सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी।