छत्तीसगढ़

CG में फिर से ED की छापा.. खनिज दफ्तर पहुंची ED की टीम, कई घंटों से चल रही है जांच पड़ताल..

धमतरी

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम धमतरी जिले में खनिज विभाग के दफ्तर पहुंची हुई है। वहां खनिज अधिकारी से पूछताछ जारी है।

कोल मामले में ईडी की गिरफ्त में फंसे सहायक खनिज अधिकारी बजरंग पैकरा की मुश्किलें पीछा नहीं छोड़ रही है. सरगुजा में ईडी की छापेमारी के बाद सुर्खियों में आकर धमतरी में पदस्थ हुए पैकरा का पीछा करते हुए ईडी की टीम धमतरी पहुंच गई. सुबह दफ्तर खुलने के बाद सहायक खनिज अधिकारी जैसे ही अपने चेम्बर में पहुंचे, वैसे ही ईडी के अधिकारी सीधे चेम्बर में आ धमके. बताया जा रहा है कि सुबह से ही ईडी की टीम सहायक खनिज अधिकारी चेम्बर में बैठी हुई है. बंद कमरे में चल रही पड़ताल की गोपनीयता बनाये रखने चेम्बर के बाहर नगर सेना के जवान तैनात हैं. मीडिया कर्मियों से भी टीम ने दूरियां बनाकर रखी हुई है ना ही किसी के सवालों का जवाब दिया जा रहा है.

Back to top button