महासमुंद
बीती रात साढ़े 11 बजे तेज रफ्तार कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है
जानकारी के अनुसार, दो दोस्त विकास उर्फ छोटू साहू (21 वर्ष) राजू ऑटो कर्मा सदन बीटीआई रोड और आर्यन मिश्रा (22 वर्ष) खुशी होटल पीएचई ऑफिस के पास महासमुन्द निवासी घोड़ारी गए थे। घोड़ारी से लौटते उनकी कार सड़क किनारे एक पेड़ से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार CG 07 AW 2035 के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल महासमुन्द पहुंचाया गया।