छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाकात: पटवारी और प्राचार्य के खिलाफ CM भूपेश बघेल से शिकायत..CM बोले- दोषी पाए जाने पर होगी कार्रवाई..

रायपुर 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए बालोद जिले के गुरुर में हैं. जहां सीएम बघेल जनता से रूबरू होकर सीधे उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल निकाकरण कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम बघेल से स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम कन्हारपुरी की छात्रा कुमारी भारती साहू ने शिकायत करते हुए कहा, हमसे 650 रुपये फीस ली गई है, जबकि इंग्लिश मीडियम स्कूल में नहीं ली गई है. जिसके बाद सीएम बघेल ने डीईओ से मामले को लेकर पूछा. जिसके बाद डीईओ ने कहा, सर किसी से फीस नहीं लेनी है. हम प्राचार्य पर कार्रवाई करेंगे. इतना ही नहीं एक ग्रामीण ने ओडा ग्राम पंचायत के पटवारी की शिकायत की. जिसके बाद ग्रामीण का जवाब देते हुए सीएम बघेल ने कहा, जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने एमबीबीएस के लिए चयनित शिवेंद्र को पढ़ाई करने के लिए मदद करने का भी ऐलान किया. सीएम बघेल ने शिवेंद्र से कहा, एक लाख में काम नहीं होगा बाबू, 2 लाख दूंगा. जब पैसा सिरा जाहि तब फिर आबे. डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना.

साथ ही भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में एक नागरिक ने गुरुर में व्यवहार न्यायालय की मांग करते हुए कहा कि, 60 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. जिसके जवाब में मुख्यमंत्री बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि, बताओ अपना कोट कहां छोड़ आए हो. हम इसका प्रपोजल हाइकोर्ट भेजेंगे.

स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से मुख्यमंत्री ने बातचीत की. सोनार कोसरे ने बताया कि, मैं हेड बॉय हूं. मुख्यमंत्री ने कहा तुम अंग्रेजी में बोल रहे हो ठीक है पर छत्तीसगढ़ी में भी बोलो. आगे सीएम बघेल ने बच्चे से पूछा स्कूल में क्या सुविधा मिली है. बच्चे ने कहा, लैब है, लाइब्रेरी है. मुख्यमंत्री ने पूछा और फीस कितनी लगती है. बच्चे ने कहा, वो तो एक रुपया भी नहीं लगती. जिसके बाद सीएम बघेल ने कहा कि, अब तुम्हारे स्कूल में एक दिन छत्तीसगढ़ी में भी पढ़ाई होगी.

वर्मी कम्पोस्ट पर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से जानकारी ली. यदुश्वरी ने कहा कि, वर्मी में बढ़िया लाभ हुआ है. 250 क्विंटल बनाया है. पैसा नहीं आया. मुख्यमंत्री ने कहा, कल रायपुर जाऊंगा और पैसा आपके खाते में आ जाएगा.

एक किसान ने बताया कि वर्मी में भी बढ़िया लाभ है. मोहित मराठा ने अनुरोध किया कि तालाब में गंदा पानी जाता है. गुरुर नगर पंचायत में आवेदन देता हूं तो कहते है कि कोई योजना नहीं है. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा ठीक कराएंगे आपकी समस्या. बिजली बिल में मिल रही राहत को लेकर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से सवाल पूछा. हितग्राही ने विस्तार से इस बारे में बताया. मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि बिजली बिल हाफ योजना के लिए 2200 करोड़ हमने दिए हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं

  • गुरूर के जोगिया तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं गार्डन
  • बहादुर कलारिन माची नहर पार से मेन रोड मुजगहन तक रोड निर्माण।
  • अंबेडकर चौक गुरूर से कन्हारपुरी तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण
  • सियादेही एवं ओनाकोना पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित
  • नेवारीकला एवं पड़कीभाठ में नाले में रपटा का निर्माण
  • ग्राम बोहारा में गौठान मार्ग पर नवीन पुलिया का निर्माण
  • बोड़रा मेन रोड में पुलिया का निर्माण
  • दर्रा खारून नदी में नवीन पुलिया का निर्माण
  • शासकीय नवीन महाविद्यालय गुरूर में बनेगा अतिरिक्त कक्ष
Back to top button