रायपुर
माना थाना क्षेत्र में शराब खरीदी विवाद में लल्ला उर्फ विजेंद्र मारकंडे की हत्या के आरोप में फरार हिस्ट्रीशीटर हत्या कांड का साजिशकर्ता रवि साहू और नोहर के खिलाफ एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने इनाम की घोषणा की है। दोनों बदमाशों का पता बताने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। दोनों के अलावा 8 अन्य पकड़े जा चुके हैं और न्यायिक रिमांड पर हैं। लंबे समय से दोनों आरोपियों के फरार रहने पर SSP प्रशांत अग्रवाल ने 20 हजार का इनाम रखा है। आरोपियों के नाम रवि साहू, शिव बजरंग मंदिर के पीछे गांधीनगर और बेंद्री निवासी नोहर है।