छत्तीसगढ़

CG- महिला ने आरक्षक को मारा थप्पड़..नो एंट्री को लेकर हुआ विवाद..

बिलासपुर

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में नो एंट्री को लेकर आरक्षकों और महिला के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि महिला गुस्से में आरक्षक को थप्पड़ मार दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है. इस वीडियो में एक पुलिस आरक्षक को एक महिला धमका रही है. इतना ही नहीं जमकर बदतमीजी करती दिख रही है.

ये वीडियो बिलासपुर के सरकंडा थाने इलाके का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि ड्यूटी में तैनात आरक्षक को महिला ने थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ मारने का यह वीडियो मोपका चौक का बताया जा रहा है, जहां नो एंट्री को लेकर विवाद हुआ.इस विवाद में महिला ने आरक्षक मोरज सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. वायरल वीडियो 2 सितंबर की रात का है. इस वीडियो में दिख रहा है कि आरक्षक 788 मोरज सिंह एवं प्रकाश साहू की मोपका चौक में नाइट गश्त लगी थी.फिर बेधड़क वहां से निकल गई.इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब वह पूरे शहर में वायरल हो रहा है. इस मामले की जांच सिटी कोतवाली की CSP स्नेहिल साहू कर रही हैं.

Back to top button