राजनांदगांव
राजनांदगांव जिले में आज सुबह दो युवकों की हत्या कर दी गई है. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुचंकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
जानकारी केअनुसार, नंदई चौक के पास आज सुबह साढ़े पांच बजे कुछ युवकों ने कन्हा सारथी और जितेंद्र साहू पर चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुये हमले में कान्हा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जितेंद्र को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनो मृतक आदतन अपराधी थे, जिन पर 302, 307 के तहत अपराध थानों में दर्ज थे। आशंका है कि दोनों की हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई है।राजनांदगांव सीएसपी आईपीएस गौरव राय ने बताया कि कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या के मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।