छत्तीसगढ़

एशिया के सबसे बड़ी खुली खदान में हजारों के तादाद में मजदूरों कर रहे अवैध कोयला चोरी..कोयला चोरी के वीडियो की जांच के आदेश.. कोरबा SP भोज राम पटेल का एक्शन, दीपका थानेदार और हरदीबाजार थानेदार को किया लाइन अटैच..

कोरबा

सोशल मीडिया में  एशिया के सबसे बडे कोयला खुली खदान  में  हजारों के तादाद में हो रहे अवैध कोयला चोरी के वीडियो की जांच के आदेश के बाद कोरबा पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने बड़ा एक्शन लेते हुए दीपका थानेदार अविनाश सिंह और हरदीबाजार के थानेदार अभय सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।

आपको बता दे आईजी बिलासपुर रेंज रतनलाल डांगी ने सोशल मीडिया में ट्रेंड हो रहे एक वीडियो की सच्चाई का पता लगाने के लिए क्राइम ब्रांच को जांच का आदेश जारी किया है। इस वीडियो में सैकड़ों की संख्या में लोग खदान से अवैध तरीके से कोयला निकाल रहे हैं। यह बात भी सामने आयी है कि चंद माफिया द्वारा कोयले का यह अवैध कारोबार किया जा रहा है। वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि वह SECL के गेवरा कोयला खदान का है। यही वजह है कि इस मामले में पहली गाज इस खदान से लगे हुए दो थाना प्रभारियों के ऊपर गिरी है।

कोरबा पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने बड़ा एक्शन लेते हुए दीपका थानेदार अविनाश सिंह और हरदीबाजार के थानेदार अभय सिंह को लाइन अटैच कर दिया है।

Back to top button