छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री की बोरे बासी खाने की अपील का प्रदेश ही नहीं देश-विदेश में भी असर..कलेक्टर, एसपी व जनप्रतिनिधि लगातार बोरे बासी खाते तस्वीर  सोशल मीडिया मे शेयर कर रहे..

रायपुर

छत्तीसगढ़ में आज बोरे बासी खाकर श्रम शक्ति का सम्मान किया जा रहा है, मुख्यमंत्री की बोरे बासी खाने की अपील का प्रदेश ही नहीं देश-विदेश में भी असर दिख रहा है.कलेक्टर, एसपी व जनप्रतिनिधि लगातार बोरे बासी खाते तस्वीर  सोशल मीडिया मे शेयर कर रहे हैं .

EOW के पुलिस अधीक्षक पंकज चंद्रा ने भी आमा के अथान , गोंदली , मही आउ बिजौरी संग बोरे बासी खाकर सेलिब्रेट किया.

 

 

Back to top button