रायपुर
यूक्रेन से लौटे छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ सदन नई दिल्ली में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. सीएम ने ट्वीट कर लिखा – यूक्रेन से लौटे छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं के साथ छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली में. हौसला, हिम्मत हर कठिन समय को हरा देता है.
यूक्रेन से लौटे छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं के साथ छत्तीसगढ़ सदन, नई दिल्ली में.
हौसला, हिम्मत हर कठिन समय को हरा देता है. pic.twitter.com/e5XMwyRDkN
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 27, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक दिन पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बात की है। विदेश मंत्री ने उन्हं बताया कि छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से निकाल कर हवाई मार्ग से वापस लाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बच्चे भी आ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबकी चिंता है कि बच्चों की जल्द से जल्द वापसी हो।
वही छत्तीसगढ़ के शक्ति नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कुरेशी के पुत्र दानिश कुरेशी यूक्रेन में 5 साल से है उसका MBBS आख़िरी सेमेस्टर की पढाई बची है वो अपने छत्तीसगढ़ के पांच साथी के साथ बंकर में है। पता खार्किव्स्का हाईवे , 154 ए डार्निस्टकी जिला ,, 02091 , जैसा कि अगले के लिए बंकर मे है पास पोर्ट नं ,, एन – 5520750 Mobail no ,,, 9770360666 +380992521460 हैं। इस मामले पर परिजनों ने सी एम से गुहार लगाई है की उसके पुत्र सहित पांच लोगों को छत्तीसगढ़ वापस लाया जाय।
इदरीश कुरेशी के परिजनों ने कहा जितना जल्द से जल्द यूक्रेन की राजधानी कीव में बच्चे फसे है उन्हें बार्डर से बाहर लाया जाय, यूक्रेन में वार से रेडिएशन का खतरा बढ़ता जायेगा साथ ही भारी भरकम बमबारी हो रही।