छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दो आरक्षकों की अलग-अलग घटनाओं में मौत.. टोल प्लाजा के पास कार में शव मिला,दूसरे आरक्षक की उपचार के दौरान मौत..

अनुज रायपीयूष सिंह बैस

रायपुर

छत्तीसगढ़ में दो आरक्षकों की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई। विशेष शाखा) में पदस्थ पीयूष सिंह बैस का शव बाफना टोल प्लाजा के पास रहस्य्मय तरीके से उसके कार में मिला है। वहीं दूसरे आरक्षक अनुज कुमार राय की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई । सूत्र बताते है कि सिपाही अनुज की मौत कोरोना से हुई है, लेकिन अभी अस्पताल से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना के पुलिस के अनुसार बाफना टोल प्लाजा के पास एक कार खड़ी थी । उसके अंदर ड्राइवर सीट में कोई शख्स की लाश पड़ी हुई पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो उसकी पहचान IUCW शाखा(विशेष शाखा) में पदस्थ आरक्षक पीयूष सिंह बैस (37 वर्ष) के रूप में हुई है। मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद शव उसके परिजनों को सौप दिया गया है !

थाना जेवरा सिरसा में पदस्थ सिपाही और सूर्य नगर धमधा निवासी अनुज राय (32 वर्ष) की मौत बीमारी के चलते होना बताया जा रहा है। वह लंबे समय से लीवर की समस्या से जूझ रहा था। उसका इलाज शंकराचार्य जुनवानी अस्पताल में चल रहा था। वहां उसकी कोविड जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इलाज के दौरान वह कोरोना से ठीक हो गया था, लेकिन लीवर की बीमारी का उपचार जारी था। उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई है |

Back to top button