छत्तीसगढ़

प्रदेश में 5525 नए मरीज मिले.. राजधानी रायपुर में 1692 मरीज.. कोरोना से 8 मरीजों की मौत..

रायपुर

प्रदेश में 5525 नए मरीज मिले हैं। वहीँ राजधानी रायपुर में 1692 मरीज मिले हैं. 8 मरीजों की मौत संक्रमण से हुई है।

 

वहीँ आज प्रदेश में संक्रमण दर 9.75 प्रतिशत रही वहीँ कुल 56 हजार 717 सैंपलों की जांच की गयी है.वहीँ आज जिलेवार की बात करें तो दुर्ग में 653, रायगढ़ में 663 और बिलासपुर में 447 मरीजों की पुष्टि हुई है.  8 मरीजों की मृत्यु इस संक्रमण से हुई है.

Back to top button