छत्तीसगढ़

CG कोरोना ब्रेक: सी एम भूपेश बोले कोविड की तीसरी लहर से डरने की नहीं, सतर्क रहने की आवश्यकता है.. प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं,CM ने जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया..

रायपुर

मुख़्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज मंत्री मंडल की उपसमिति की बैठक  ली जिसमे सी एम ने कोविड की तीसरी लहर हेतु भारत सरकार से प्रोटोकॉल जारी किए जाने का अनुरोध करेंगे . उन्होंने कहा कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्कूल बच्चो के परीक्षा लें, साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर से डरने की नहीं, सतर्क रहने की आवश्यकता है.

आर्थिक गतिविधियों पर सीएम ने कहा प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों पर कोई रोक नहीं.मुख्यमंत्री ने वर्तमान समय में पूरे विश्व एवं कोविड-19 की संख्या में वृद्धि से चिंता की हालत है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्री मंडल के मंत्री गणों को अपने अपने प्रभार वाले जिलों के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों की अति शीघ्र वर्चुअल बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की स्थिति एवं रोकथाम की तैयारी की समीक्षा करने के लिए कहा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है.

Back to top button