रायपुर
राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया में सिंधी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंधी समाज ने तीन बीजेपी नेताओं के खिलाफ अभद्र कमेंट करने के मामले में माना थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
शदानी दरबार माना में निवासी आवेदक अमित चावला के रिपोर्ट पर तीनों बीजेपी नेताओं ने सिन्धी समाज पर अभद्र कमेंट किया है. मामला माना थाना क्षेत्र का है. मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक फेसबुक के पोस्ट से आहात सिंधी समाज के लोगो ने आज न्यू राजेंद्र नगर थाने में जाकरभाजपा नेता राजीव चक्रवर्ती, शिवजलम दुबे और विजय जयसिंघानी के खिलाफ धारा 295(1)505(2)34 के तहत माना थाना में केस दर्ज किया गया है.
समाज के गिरीश लहेजा ने बताया की दिनांक 30 /08 /2021 को मोदी समर्थक नामक ग्रुप के एडमिन विजय जयसिंघानी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों वाला एक वीडियो ये कह कर शेयर किया की उक्त वीडियो रायपुर स्थित शदाणी दरबार का है साथ ही शदाणी दरबार के संत श्री युधिष्ठिर लाल पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की है।