छत्तीसगढ़रायपुर

शिक्षा विभाग के रिटायर्ड अधिकारी से लिव इन रिलेशनशिप के नाम पर ऑनलाइन ठगी.. महिला ने बुजुर्ग को झांसे में लेकर लगाई सवा लाख रुपए की चपत.. फोन कर कहा मैं आपके पास आ रही हूं….

बिलासपुर

72 साल के बुजुर्ग लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते थे. एक अखबार में उन्होंने इसका विज्ञापन देखा था और उन्होंने उस महिला से दिए गए फोन नंबर पर संपर्क किया. ये पूरा मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के  जरहाभाठा मंझवापारा का है.   महिला ने बुजुर्ग को झांसे में लेकर करीब सवा लाख रुपए की चपत लगाई है, जिसके बाद अब बुजुर्ग ने पुलिस से मदद मांगी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वे शिक्षा विभाग से रिटायर्ड है. पत्नी का स्वर्गवास होने से पेपर एड के माध्यम से रिलेशनशिप में रहने का विज्ञापन देखा था.

दिए गए फोन नंबर पर जब उन्होंने बात की तो आरोपी युवती ने 8500 रूपया जमा करवाएं. आरोपी ने अपना नाम बुजुर्ग को अंजू यादव उर्फ अंजू साहू बताया था. पुलिस के मुताबिक पीड़ित का नाम मिर्जा असीम बेग है

बुजुर्ग ने पुलिस को बताया है कि वे ब्लड प्रेशर एवं शुगर के मरीज है. कभी-कभी उन्हें चक्कर आने लगते है. वे बिल्कुल अकेले है. उनकी कोई संतान नहीं है. हालांकि उन्होंने अपनी पत्नी की बहन की बेटी को गोद लिया है जो पेंड्रा में रहती है.

पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग और महिला की बात 11 जुलाई 2021 से शुरू हुई. उन्हें युवती का फोन आया कि ‘मैं आपके पास आ रही हूं. भोजन आपके साथ करूंगी’. फिर रात में दस बजे बुजुर्ग को युवती का फोन आया और उसने कहा कि ‘मेरे मामा जी जिन्होंने मुझे पाला पोसा वे जबलपुर में दीदी के पास आए थे, उनको हार्ट अटैक आ गया है. मैं अपनी कार से सीधे जबलपुर अभी आई हूं और आपको बता रही हूं. जैसे मामा जी ठीक हो जाएंगे मैं आऊंगी.’  आरोपी युवती ने कहा कि

‘मामा जी का ऑपरेशन हुआ.  इलाज में 1.80 हजार रूपये उसके लगे और दवाई का 20 हजार. इसके बाद युवती ने बुजुर्ग से कहा कि उसके पूरे समाप्त हो गए और खूब रोने लगी.  पीड़ित बुजुर्ग ने पुलिस को बताया कि रो-रोकर आरोपी ने उनसे पैसे मांगना शुरू किया. कभी अस्पताल के लिए पचास हजार, कभी उन्हें इंदौर पहुंचाने के लिए पचीस हजार, फिर उसका फोन पानी में गिर गया तो दस हजार.
इतना ही नहीं पीड़ित बुजुर्ग के मुताबिक वह वापस आ रही थी तो नरसिंहपुर में उसने किसी लड़की को ठोकर मार दिया, वहां सब लोगों ने उसे घेर लिया. इस नाम पर भी उन्होंने पैसे आरोपी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाएं.

Back to top button