छत्तीसगढ़रायपुर

Chhattisgarh PSC ADPPO Recruitment 2021: सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के 67 पदों पर निकली भर्तियां.. आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू…

रायपुर

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के 67 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आठ सितंबर से सात अक्टूबर 2021 तक होगी। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि होना अनिवार्य है।

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर  के 67 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. एलएलबी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2021 से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है. सभी उम्मीदवारों को 7 अक्टूबर 2021 तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. फॉर्म में करेक्शन 8 से 12 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकेंगे. कमीशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा 14 फरवरी 2022 को प्रस्तावित है.

असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की उम्र 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

जनरल और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी और ओबीसी के लिए यह शुल्क 300 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा. उन्हें यहां इस भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे डाउनलोड कर लें. इसमें आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज व आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.

अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग ने चिकित्सा विभाग की सहायक प्राध्यापक की अंतिम चयन सूची जारी की है। छत्तीसगढ़ पीएससी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा भौतिक, रेडियोडायग्नोसिस, रेडियोथेरेपी, फॉरेंसिक मेडिसिन, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री और एनाटॉमी के सहायक प्राध्यापकों की भर्ती के लिए कुल 45 पद निकाले थे।

Back to top button