बिलासपुर
मस्तुरी पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. 15 जुआरी गिरफ्तार किए गए हैं. जुआरियों के पास से 2 लाख 36 हजार 700 रुपये नकद बरामद किया गया है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जुआरियों के पास से 2 कार और 5 बाइक जब्त किया गया है. गतौरा में खेत के बोर घर में जुए की महफ़िल जमी थी, लेकिन पुलिस ने रेड मारकर खेल में खलल डाल दी.
मस्तूरी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर रेड मारी है. शातिर जुआरी लंबे समय से इलाके में जगह बदल-बदलकर पैसा डबल करने का खेल-खेल रहे थे, लेकिन पुलिस ने खेल में रोड़ा बनकर आरोपियों को धर दबोचा.
पुलिस के ट्वीट के मुताबिक जुआरियों के पास से 2 कार और 5 बाइक जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक गतौरा में खेत के बोर घर में जुए की महफ़िल जमी थी, लेकिन पुलिस ने रेड मारकर पूरा खेल बिगाड़ दिया.
मस्तूरी पुलिस की कार्यवाही।
जुआ खलते 15 जुआरियों से नगदी ₹236700 रुपये एवं 02 कार एवं 05 नग मोटरसाइकिल जप्त।@CG_Police @dmawasthi_IPS86 @IpsDangi @deepakjha_ips pic.twitter.com/3malkXsJeh— 𝐁𝐈𝐋𝐀𝐒𝐏𝐔𝐑 𝐏𝐎𝐋𝐈𝐂𝐄 𝐎𝐅𝐅𝐈𝐂𝐈𝐀𝐋 (@PoliceBilaspur) August 30, 2021