छत्तीसगढ़रायपुर

नौकरी का झांसा देकर बेरोजगारों से 17 लाख की ठगी.. मास्टर माइंड समेत 5 आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर

छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठगी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। प्रदेश के अलग-अलग हिस्से ठगी की आए दिन खबरें आती रहती हैं। ठगी पर लगाम कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बेरोजगार युवकों से 17 लाख की ठगी करने के आऱोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बेरोजगार युवकों से 17 लाख की ठगी करने के आऱोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने ITI डिपार्टमेंट में नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से 17 लाख 70 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने बिलासपुर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब तक गिरोह के मास्टरमाइंड कुलदीप सिंह ठाकुर, नीरज लाल, सागर बिसाई समेत 5 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने ITI डिपार्टमेंट में नौकरी लगाने का झांसा देकर बेरोजगारों से 17 लाख  70 हजार रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने बिलासपुर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। अब तक गिरोह के मास्टरमाइंड कुलदीप सिंह ठाकुर, नीरज लाल, सागर बिसाई समेत 5 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुष्पेंद्र तिवारी, मंशाराम पाटले से ठगी की थी. शातिरों ने 17 लाख 70 हजार लेने के बाद नौकरी नहीं लगवाई। इसके बाद जब प्रार्थियों को ठगी होने की जानकारी लगी, तो पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों से पूछताछ में ठगी के कई खुलासे होने की संभावना है। खमतराई थाना क्षेत्र का मामला है।

Back to top button