जशपुर
जशपुर जिले के आरा चौकी क्षेत्र में बाप ने अपने ही 6 वर्षीय बेटे को टांगी से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक घटना आरा चौकी के रजौटी की है। बताया जा रहा है कि 6 वर्षीय मृतक गौरव साय को आंख के ईलाज के लिए घर वाले चेन्नई लेकर जा रहे थे। जाने की पूरी तैयारी हो चुकी थी। इसी बीच मृतक का पिता अनिल साय के सिर पर न जाने क्या जुनून सवार हुआ और वह मृतक को एक तरफ किनारे ले गया और टांगी से उसपर ताबड़तोड़ हमला करने लगा। हमले से तत्काल बच्चे की मौत हो गयी।
रजौटी निवासी शिवमंगल साय ने बताया की 06 वर्षीय नाती के दाहिने ऑंख के पुतली में दाग आ गया था, जिसका ईलाज शंकर नेत्रालय चेन्नई से विगत एक वर्ष से करा रहे थे, जिसे समय-समय पर चेकअप के लिये उसे चेन्नई लेकर जाते थे।
दिनांक 16.08.2021 के शाम करीबन 04 बजे प्रार्थी के परिजन उसके 06 वर्षीय नाती को लेकर चेन्नई जाने हेतु घर से निकल रहे थे, उसी दौरान प्रार्थी के नाती को आरोपी अनिल साय खींच कर ग्राम रजौटी में अपने घर बाड़ी तरफ ले गया और टांगी से सिर में हमला कर हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जशपुर में धारा 302 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी अनिल साय को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये बताया कि वह दूसरे समाज की लड़की से प्रेम विवाह किया था, उसके दो बच्चे हैं, बड़ा लड़का को ऑंख में बीमारी था इस कारण वह उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता था। प्रार्थी का मेमोरण्डम कथन लिया गया, आरोपी से घटना कारित करने में प्रयुक्त लोहे की टांगी को जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने आरोपी अनिल साय उम्र 32 वर्ष निवासी रजौटी को दिनांक 17.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. नरेन्द्र सिंह, प्र.आर. जगन्नाथ राम, आर. कलेष्वर पैंकरा, आर. निर्मल बड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।