छत्तीसगढ़ब्रेकिंगरायपुर

बड़ी खबर : बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम … 5-5 किलों का दो आईईडी बम सुरक्षाबलों ने किया निष्क्रिय…

बीजापुर

नक्सलियों का एक बार फिर से कारनामा करतूत को सुरक्षबलों की टीम ने किया नाकाम। डीआरजी और सीएएफ 19 डी की संयुक्त टीम ने दो जिंदा आईईडी बम बरामद किया. मौके पर बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय कर नक्सली मंसूबों को नाकाम कर दिया है

मिली जानकारी के अनुसार गंगालूर-पुसनार मार्ग पर बुरजी के पास से जवानों ने दो आईईडी बरामद किया। सड़क निर्माण के दौरान 5-5 किग्रा के दो आईईडी बरामद किया। मौके पर बीडीएस की टीम ने आईईडी को निष्क्रिय किया।

Back to top button