रायपुर
छत्तीसगढ़ में राजनीति जगत से एक बड़ी खबर है. डौंडीलोहारा विधानसभा के पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह टेकाम अब इस दुनिया में नहीं रहे। डौंडीलोहारा राज परिवार के राजा और पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह टेकाम का निधन हो गया है. उन्होंने रायपुर के एक निजी अस्पातल में अंतिम सांस ली. वह काफी दिनों से बिमार चल रहे थे. तड़के सुबह अस्पताल में उनका निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, उन्हें सर्दी-खांसी की शिकायत थी. राजनांदगांव के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. हालत में सुधार न होने पर उन्हें गंभीर हालत में रायपुर लाया गया था, लेकिन डॉक्टर्स की कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.आपको बता दें, महेन्द्र सिंह टेकाम डौंडीलोहारा के राज परिवार से थे. वे भाजपा के नेता और डौंडीलोहारा विधानसभा के पूर्व विधायक थे. उनकी पत्नी नीलिमा सिंह टेकाम भी विधायक रहीं हैं. 2018 के चुनाव में लाल महेन्द्र सिंह हार गए थे. बीते वर्ष उनके पुत्र का निधन हो गया था. तभी से वे लगातार अस्वस्थ चल रहे थे.