क्राइमछत्तीसगढ़रायपुरवीडियो

वीडियो : सूटबूट में बाराती बन कर शादी समारोह में आया चोर.. सात लाख रुपये के जेवर से भरा पर्स किया पार… सीसीटीवी कैमरे में हुई चोर की करतूते रिकार्ड…

रायपुर

राजधानी रायपुर मे शादी समारोह के दौरान एक सूटबूट में आये चोर ने सोने के जेवरों से भरा बैग पार किया. जेवरों की कीमत करीबन 7 लाख रुपए बताया जा रहा है। इस मामले को मंदिर हसौद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में जुट गई है।

 

जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद इलाके में स्थित विस्लिंगवुड शादी गार्डन में पोद्दार फैमिली का शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान अज्ञात चोर ने शादी के लिए रखे गए 7 लाख के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. आरोपी की न केवल होटल से जेवरों का बैग ले जाते हुए फोटो बल्कि शादी समारोह के दौरान उसकी मौजूदगी का फोटो कैद हो गया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना मंदिर हसौद प्रभारी ने बताया कि छेरीखेड़ी विशलिंग वुड में शादी का कार्यक्रम था.. यहां पोद्दार फैमिली का जेवर चोरी हुआ है. मंदिर हसौद थाने में इसकी सूचना दी गयी है, अज्ञात चोरों खिलाफ धारा 330, अपराध क्रमांक 432 मामला दर्ज लिया है।

Back to top button