रायपुर
छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेज 15 दिसंबर से खुलने जा रहे हैं. प्रैक्टिकल परीक्षा को खास ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. थ्योरी की पढ़ाई के लिए बच्चों का ऑनलाइन क्लास लिया जा रहा है. वहीं प्रेक्टिकल की पढ़ाई के लिए क्लासेस लगने शुरू हो जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ विष्णु दत्त ने बताया कि कक्षाओं के लिए छात्रों को शपथ पत्र भरना होगा. शपथ पत्र में उन्हें कोरोना की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी. उन्होंने कहा कोरोना संकट की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या को देखते हुए कक्षाएं बंद रही. जिससे प्रेक्टिकल के लिए खास दिक्कतें हुई है. थ्योरी की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी.
बैच में बांटे जाएंगे छात्र
उन्होंने बताया कि प्रेक्टिकल की पढ़ाई के लिए छात्रों को कॉलेज आना होगा। इसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. एक निश्चित संख्या में छात्रों को टीम में बांटा जाएगा और दिन-तारीख के हिसाब से उनकी कक्षाएं होंगी. इससे कॉलेज में भीड़ भी नहीं होगी और पढ़ाई भी हो सकेगी.