रायपुर
छत्तीसगढ़ में दो दिन तक प्रदेश प्रभारी यहां अलग-अलग मोर्चों और इकाइयों की बैठकें लेंगी। जिसमें हार की समीक्षा से लेकर, पार्टी के प्रदर्शन, गुटबाजी और सत्ता में वापसी के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ आगमन की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि दो दिनों में अलग-अलग ईकाई की बैठक है।
पूरे संगठन की दृष्टि में एक समीक्षात्मक रूप से चर्चा होगी। मुझे लगता कि कार्यकर्ताओं के लिए उत्साहजनक होगा।