रायपुर। सचिन पायलट रायपुर पहुंचे है। माना एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक सभी चौक में उनका स्वागत, अभिनन्दन किया जा रहा है। रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया.
सचिन पायलट पर विधानसभा चुनावों के परिणामों से सबक लेते हुए इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के खोये जनाधार को वापिस लौटाने की जिम्मेदारी होगी। जानकारी के अनुसार पायलट आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक लेंगे जबकि कल यानी शुक्रवार को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक भी उनकी अगुवाई में संपन्न होगी।