नयी दिल्ली
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी सिएंट का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 10 प्रतिशत घटकर 81.4 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 90.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में कंपनी की आय 8.9 प्रतिशत गिरकर 991.7 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 1,089 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कृष्णा बोडानापू ने कहा कि पहली तिमाही का परिणाम हमारी उम्मीदों से बेहतर रहा। कंपन ने जून तिमाही में अपने मौजूदा ग्राहकों और नए ग्राहकों दोनों से नए ऑर्डर भी हासिल किए हैं। इससे कंपनी को आने वाली तिमाहियों में अपनी आय बेहतर करने में मदद मिलेगी।