नई दिल्ली
एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लाती रहती है। इस बार कंपनी ने स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल के साथ साझेदारी की है। इसके तहत एयरटेल यूजर्स को नया आईफोन खरीदने पर छूट दी जा रही है। यह ऑफर iPhone 11 और iPhone XR खरीदने पर दिया जा रहा है जिसका फायदा एयरटेल के पोस्टपेड यूजर उठा सकते हैं।
क्या है ऑफर
कंपनी का यह ऑफर 15 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त 2020 तक चलेगा। ऑफर के तहत iPhone 11 खरीदने पर 3400 रुपए और iPhone XR खरीदने पर 3600 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर का फायदा चुनिंदा रिटेल स्टोर्स जैसे Chroma और Apple Unicorn stores पर उठाया जा सकता है।
ऐसे पाएं डिस्काउंट
डिस्काउंट ऑफर के लिए एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों को Airtel Thanks ऐप का इस्तेमाल करना होगा, जहां से उन्हें कूपन मिलेगा। कूपन मिलने के बाद उन्हें Claim Now पर क्लिक करना होगा। ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को ऐपल के साथ अपना मोबाइल नंबर शेयर करना होगा और Proceed पर क्लिक करना होगा।
यह ऑफर कोड non-transferable होगा, यानी आप इसे अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ नया आईफोन खरीदने के लिए साझा नहीं कर सकते। अगर फोन खरीदते समय आपका एयरटेल पोस्टपेड नंबर एक्टिवेट नहीं है तो कूपन कोड काम नहीं करेगा।