बिज़नेस

एयर इंडिया अपने स्टॉफ को छुट्टी पर भेजेगी

नई दिल्ली
Air India LWP schemes: कोरोना के कारण एविएशन सेक्टर पर काफी बुरा असर हुआ। पहले से संकट के दौर से गुजर रही एयर इंडिया की हालत और ज्यादा पतली हो गई है। एयरलाइन छंटनी के साथ-साथ कर्मचारियों को जबर्दस्ती छुट्टी पर भेज रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया ने अपने कुछ कर्मचारियों को जबर्दस्ती LWP (Leave Withouth Pay) पर भेजने का फैसला किया है।

6 महीने से 2 साल तक LWP पर भेजेगी एयरलाइनएयरलाइन संकट से उबरने के लिए और लागत घटाने के लिए एक स्कीम लेकर आई है, जिसके तहत एयरलाइन कर्मचारियों को 6 महीने से 2 साल तक LWP पर भेज रही है। यह बढ़कर 5 साल तक के लिए भी हो सकता है। मैनेजमेंट यह अधिकार रखता है कि वह किसी भी कर्मचारी को सही से मूल्यांकन कर एयरलाइन की जरूरत, उसकी सेहत और कॉम्पिटेंस लेवल के आधार पर LWP पर भेज दे।

लिस्ट तैयार की जा रही है
स्कीम की घोषणा के बाद अब हेडक्वॉर्टर में डिपार्टमेंट हेड और रिजनल ऑफिस में रिजनल डायरेक्टर्स ऊपर दिए गिए तीन पैमाने पर हर कर्मचारी का मूल्यांकन करेंगे। इस तरह के कर्मचारियों की एक लिस्ट तैयार की जाएगी और बाद में इस पर सीएमडी का ठप्पा लगेगा।

पहले कर्मचारियों का होगा मूल्यांकन
जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों के मूल्यांकन के दौरान मैनेजमेंट यह देखेगा कि कोई कर्मचारी काम के लिए कितना उपयुक्त है, एफिसिएंशी कितनी है, कॉम्पिटेंस लेवल क्या है, परफॉर्मेंस की क्वॉलिटी कैसी है, उसका हेल्थ कैसा है, पास्ट में छुट्टियों को लेकर उसका रेकॉर्ड कैसा रहा है। इन तमाम बिंदुओं पर मूल्यांकन के बाद ही मैनेजमेंट किसी कर्मचारों को LWP पर भेजने के बारे में फैसला लेगा।

मंथली सैलरी 230 करोड़
रिजनल डायरेक्टर्स और डिपार्टमेंटल हेड को 15 अगस्त तक लिस्ट भेजने के लिए कहा गया है। एयर इंडिया में करीब 13 हजार परमानेंट कर्मचारी काम करते हैं। इनकी मंथली सैलरी 230 करोड़ रुपये है।

Back to top button