नयी दिल्ली
निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 30 जून, 2020 को समाप्त पहली तिमाही में 4.3 प्रतिशत बढ़कर 400.77 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमही में बैंक का शुद्ध लाभ 384.21 करोड़ रुपये था। फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बैंक की कुल आय चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 3,932.52 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,620.82 करोड़ रुपये थी। फेडरल बैंक का फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान इस दौरान बढ़कर 394.62 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 की पहली तिमाही में 192.04 करोड़ रुपये था। बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति 30 जून, 2020 को समाप्त तिमाही में सकल कर्ज के अनुपात में मामूली घटकर 2.96 प्रतिशत रही। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 2.99 प्रतिशत थी। मूल्य के हिसाब से सकल एनपीए 3,655.59 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 3,394.69 करोड़ रुपये था। बैंक का शुद्ध एनपीए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घटकर 1.22 प्रतिशत (1,477.46 करोड़ रुपये) रहा जो जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.49 प्रतिशत (1,672.82 करोड़ रुपये) था।