नई दिल्ली
Maruti Suzuki ने ऑटो एक्सपो में S-Cross का पेट्रोल मॉडल पेश किया था। तब से इसकी लॉन्चिंग का इंतजार हो रहा है। यह इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। नई रिपोर्ट में दावा किया गया है पेट्रोल इंजन वाली Maurti S-Cross (2020 Maruti Suzuki S-Cross Petrol) 28 जुलाई हो लॉन्च होगी। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने इस कार के लिए सेल्स ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल तीन वेरियंट्स में आएगी, जिनमें Delta, Zeta और Alpha शामिल हैं। एस-क्रॉस के बीएस4 मॉडल (डीजल इंजन मॉडल) में मिलने वाले एंट्री-लेवल वेरियंट Sigma को इसमें बंद कर दिया गया है। बता दें कि अभी तक एस-क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन में आती थी, जिसे अब बंद कर दिया गया है। अपडेटेड एस-क्रॉस सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ आएगी।
अपडेटेड एस-क्रॉस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मारुति ब्रेजा में दिया गया है। यह इंजन 105bhp की पावर और 138Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। एस-क्रॉस ऑटोमैटिक वेरियंट में सुजुकी का SHVS माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी होगा।
मकैनिकल अपग्रेड के अलावा अपडेटेड एस-क्रॉस में कोई और बड़ा बदलाव नहीं होगा, यानी यह काफी हद तक पुराने मॉडल जैसी ही रहेगी। हालांकि, कंपनी एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग वील, 60:40 स्प्लिट सीट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे मामूली बदलाव कर सकती है।
फीचर्स
मारुति एस-क्रॉस पेट्रोल के टॉप वेरियंट में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRL, LED टेललैम्प, रूफ रेल्स, ऑटो हेडलैम्प लेवलिंग और ऑटोमैटिक हेडलैम्प, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर और लेदर सीट अपहोस्ट्री, स्टीयरिंग व डोर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कितनी हो सकती है कीमत?
कीमत की बात करें, तो पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली एस-क्रॉस का दाम पहले आने वाले डीजल मॉडल से कुछ ज्यादा होने की उम्मीद है। एस-क्रॉस डीजल की कीमत 8.81 लाख से 11.44 लाख रुपये के बीच थी। पेट्रोल मॉडल की कीमत 9 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। अपडेटेड एस-क्रॉस की मार्केट में टक्कर ह्यूंदै क्रेटा, किआ सेल्टॉस, रेनॉ डस्टर और निसान किक्स जैसी एसयूवी से होगी।