बिज़नेस

सेंसेक्स 660 अंक लुढ़का, निफ्टी 10650 अंक के नीचे बंद

मुंबई

वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते मामले और अमेरिका—चीन के बीच तीखी जुबानी जंग की वजह से भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर सुस्ती हावी है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक लुढ़क कर 36,300 अंक के नीचे कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी की बात करें तो करीब 80 अंक की गिरावट के साथ 10,700 अंक के स्तर पर आ गया.

36 हजार अंक के नीचे

दोपहर बाद सेंसेक्स 700 अंक से अधिक लुढ़क कर 36 हजार अंक के नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 190 अंक की गिरावट के साथ 10,600 अंक के स्तर पर रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 660.63 अंक या 1.80 फीसदी लुढ़क कर 36,033 अंक पर ठहरा. निफ्टी की बात करें तो यह 195.35 अंक या 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 10,607.35 अंक पर रहा.

बीएसई इंडेक्स का ये रहा हाल

इस बीच, घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली और अमेरिकी डॉलर में मजबूती के चलते रुपया 23 पैसे टूटकर 75.42 पर बंद हुआ.सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.19 पर बंद हुआ था.
येस बैंक का हाल

वित्तीय संकट से जूझ निजी क्षेत्र के यस बैंक ने 15 हजार करोड़ रुपये की पूंजी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) के जरिए जुटाने की घोषणा की है. आम लोगों के लिए यह इश्यू 15 जुलाई को खुलेगा और 17 जुलाई को बंद होगा. इससे पहले यस बैंक के शेयर धड़ाम हो गए हैं. मंगलवार को यस बैंक के शेयर में 6 फीसदी की गिरावट आई और यह 20 रुपये के स्तर पर कारोबार करता दिखा. कारोबार के अंत में बैंक का शेयर भाव 20.90 अंक पर रहा. बता दें कि एंकर निवेशकों के लिए 14 जुलाई यानी आज ही एफपीओ खुल चुका है.
टेलीकॉम शेयर के हाल

दूरसंचार कंपनी वोडा आइडिया के शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई जबकि एयरटेल के शेयर भी दबाव में दिखे. हालांकि, कारोबार के अंत में एयरटेल में मामूली बढ़त दिखी.

Back to top button