एंटीकरप्शनछत्तीसगढ़

निरीक्षक और ASI सहित तीन घूसखोर गिरफ्तार..रायगढ़ और मुंगेली में ACB की कार्रवाई..

रायपुर

रायगढ़ और मुंगेली में हुई कार्रवाई में एसीबी ने निरीक्षक, ASI सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। रायगढ़ के तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़ के एक पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके पेट्रोल पंप में नोजल स्टैंपिंग का कार्य करने के एवज में रायगढ़ में पदस्थ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा के द्वारा 20,000 रु. रिश्वत की मांग की जा रही है।

जिला मुंगेली द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत की गई थी कि उसके विरुद्ध थाना लालपुर जिला मुंगेली में अपराध दर्ज है। उक्त मामले में बड़ी धारा जुड़ने से बचाने के लिए थाने के सहायक उप निरीक्षक राजाराम साहू द्वारा 15,000 रु. रिश्वत की मांग की जा रही है।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत्त सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा 15,000 रु. में सहमति बनी, जिसमें से 5,000 रू. उसी समय ले लिया गया। आज दिनांक 24.02.2025 को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से राजाराम साहू, सहायक उप निरीक्षक एवं उनके सहयोगी मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगडे (निजी व्यक्ति) को बची हुई राशि 10,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा गया।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Back to top button