कार्रवाईराज्य

रिटायर्ड DGP अंसारी की नींद बच्चों की बातों से डिस्टर्ब.. नाराज EX IPS अधिकारी ने बेरहमी से की छात्र की पिटाई.. एक्स डीजीपी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज..

भोपाल

छत्तीसगढ़ से सेवानिवृत्त डीजीपी एम डब्ल्यू अंसारी पर भोपाल में 10वीं के एक छात्र की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है रिटायर्ड डीजीपी अंसारी की नींद बच्चों की बातों से डिस्टर्ब  हो गया और नाराज होकर बच्चे की बेदम पिटाई कर दी,और जब बच्चे के परिवार को इस घटना की जानकारी हुई तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया. कोहेफिजा पुलिस से शिकायत की गई और पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज की।

नवाब हमीदुल्ला कॉलोनी, खानू गांव का 15 साल का लड़का होली फैमिली स्कूल में 10वीं का छात्र है। उसने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े बारह बजे वह ईदगाह हिल्स स्थित क्वींस अपार्टमेंट में रहने वाले एक दोस्त के घर बाइक से ट्रैक सूट लेने गया था.

जब वह गेट पर एक दोस्त के बाहर आने का इंतजार कर रहा था और कुछ देर बाद उसका दोस्त आया और जब वे अपने चाचा से बात कर रहे थे, तो एमडब्ल्यू अंसारी रिश्तेदार अली के साथ आया और उन्हें गालियां देने लगा। दोनों युवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।

इसके बाद वे घर के अंदर से प्लास्टिक का पाइप लेकर आए और हाथ, पैर, सिर और पीठ में चोट लगने वाले दोनों लड़कों की पिटाई करने लगे.

अपार्टमेंट के पास के लोगों ने आकर बीच-बचाव किया। इसके बाद अंसारी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। इसके बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता को फोन किया। बाद में उन्हें पता चला कि मुख्य आरोपी एमडब्ल्यू अंसारी था, जो छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त डीजीपी हैं।

बच्ची के परिजनों ने पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाया है. पीड़ित लड़के ने कहा कि पहले पुलिस प्राथमिकी दर्ज नहीं कर रही थी. मामला रविवार सुबह दर्ज किया गया जब बच्चा थाने में बैठा था, जबकि अंसारी की प्राथमिकी रात में ही दर्ज कर ली गई थी और पुलिस उसे रात करीब साढ़े तीन बजे घर छोड़ने भी गई थी.

अंसारी की नींद बच्चों की बातों से डिस्टर्ब हो रही थी। इससे वह नाराज हो गया और बेकाबू हो गया। बच्चे भी जोर-जोर से बातें कर रहे थे। बच्चों ने अंसारी को गालियां भी दीं।

कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि अंसारी की शिकायत पर बच्चे के माता-पिता समेत चार-पांच लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

रविवार को बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। उसके पिता ने कहा कि बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं।

अंसारी छत्तीसगढ़ के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हैं और वर्तमान में भोपाल के ईदगाह हिल्स में परिवार के साथ रहते हैं। वह 1984 बैच के आईपीएस हैं।

Back to top button