रायपुर
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके से पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए सटोरियों के पास से पुलिस ने 28 हजार रुपये नगद और लाखों रुपये की सट्टा पट्टी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक पुरानी बस्ती पुलिस को मुखबिर से यह सूचना मिली कि ब्रह्मपुरी आंगनबाड़ी के पास खुले मैदान में कुछ लोग सट्टा पट्टी खिला रहे हैं। जिसके बाद मौके पर पुलिस ने छापा मारा तो पुलिस को आता देख कुछ सटोरिये फरार हो गए लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में शेख़ कल्लू और बसंत गुप्ता शामिल हैं। इनके पास से 49 नग सट्टा पट्टी और नगद 28000 रुपए जब्त किया गया है। इन दोनों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।