कार्रवाईछत्तीसगढ़रायपुर

युवती की फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर युवती की माँ से ब्लैकमेलिंग…. पैसों की मांग करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा…

रायपुर

राजधानी रायपुर में युवती की मां को ब्लैकमेल कर, पैसों की मांग करने वाला मामला सामने आया है। राजधानी में युवती के साथ खिंची हुई फ़ोटो को सोशल मीडिया में वायरल कर युवती की माँ से अवैध रूप से पैसों की मांग कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।

बता दे कि उरला थाना पुलिस ने आरोपी शिवम केशरवानी के खिलाफ IPC की धारा 354, 294, 506, 384, 452 एवं धारा 67 IT एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने बताया की आरोपी शिवम का युवती से पूर्व से ही परिचय था एवं दोनों दोस्त थे।
दोनों पूर्व में एक साथ फोटो खींचवायें थे जिसे आरोपी शिवम ने पीड़िता के घरवालों को फोटो दिखा दूंगा कहकर फोटो को फेसबुक एवं व्हाट्सएप में वायरल कर दिया व पीड़िता को अपने घर लेजाकर बुरी नियत से अश्लील हरकत करने की कोशिश करता था, तथा आरोपी शिवम ने पीड़िता की मां को भय दिखाकर अवैध रूप से पैसों की मांग कर ब्लैकमैंलिंग की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने गुढ़ियारी निवासी आरोपी शिवम केसरवानी पिता राजेंद्र केसरवानी उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की है।

Back to top button