कार्रवाईछत्तीसगढ़ब्रेकिंग

3 दिन में टीआई समेत पांच पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज.. अवैध वन कटाई की जब्ती कार्रवाई में लापरवाही बरतने और गलत जानकारी देने पर पुलिसकर्मी निपटे..

बिलासपुर

इन दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में खूब कार्रवाई हो रही है।  डिपार्टमेंट के उन लोगों के खिलाफ हो रही है। जिनके ऊपर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगते आ रहे हैं। पैसे को लेकर मामला रफा-दफा कर देना से लेकर गुंडा प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण और सट्टा जुआ कारोबार बढ़ाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी शिकायतों की गंभीरता से जांच करवा कर फौरन कार्रवाई करने सभी एसपी को निर्देश दिया।

बता दे की बिलासपुर के कोटा थाना में पदस्थ एएसआई मिलन सिंह और एसआई संतोष पात्रे को आज सस्पेंड कर दिया गया।अवैध वन कटाई की जब्ती कार्रवाई में लापरवाही बरतने और छापामार गलत जानकारी देने पर, डीएम अवस्थी ने   बड़ी  कार्रवाई की है।

इसकी शुरुआत दुर्ग जिले से हुई । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशारूप भ्रष्ट एवं अनुशासन पुलिसकर्मियों  पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं  डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर भ्रष्टाचार और गैरकानूनी कार्यों में सलिप्त कवर्धा जिले के तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं।

डीजीपी के निर्देश पर कवर्धा में चौकी प्रभारी बाजार- चारभाटा एसआई गीतांजलि सिन्हा, कांस्टेबल हेमंत राजपूत और आसिफ खान पर सस्पेंड की कार्रवाई की गई। कवर्धा एसपी ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों के विरोध लगातार शिकायतें मिल रही थी। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों का रुपये पैसो के लेन देन संबंधित ऑडियो वायरल होना संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करता है। पैसे के लेनदेन संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने एसपी को तत्काल तीनों पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे।

Back to top button