कार्रवाईक्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी से नाबालिग लड़की का अपहरण … उत्तर प्रदेश से आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर

राजधानी रायपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले युवक को  उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा परिजन के वैध संरक्षण से अपहरण कर ले गया हैं। अज्ञात आरोपी के द्वारा परिजनों के वैध संरक्षण से प्रार्थिया के भतिजी नाबालिक लंडकी उम्र 15 वर्ष 08 माह को अपहरण कर ले जाना धारा 363 भादवि. का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना राखी में अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 120/2020 धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना कार्यावाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश लेकर प्रशि. डीएसपी पारूल अग्रवाल के द्वारा अपराध कायमी के तुरंत बाद आरोपी का पता तलाश हेतु अपहृता के परिजनो से पूछताछ की गई । जिससे पता चला के अपरहण कर्ता की माॅ जो सुल्तानपुर में हैं के पास फोन किया गया और बतायी की मै घर से निकल आई हूं ,अपहृता खुद मोबाईल नही रखती थी चुकी दुसरे से मोबाईल नंबर लेकर फोन किया उक्त नंबर का ट्रेस करवाने पर पता चला अपहुता युपी में हैं। अपहृता द्वारा 02-03 बार अन्य नंबरो से फोन किया व जितने भी नंबरो से फोन किया उन सभी नंबरो का ट्रेस करवाया गया। और लास्ट नंबर से जो फोन किया उसका लोकेशन पता कर व उक्त नंबर से सम्पर्क कर स्वयं थाना प्रभारी डीएसपी पारूल अग्रवाल उत्तरप्रदेश के महिला थाना युपी पुलिस को सूचना देकर अपृहता को सहारणपुर यूपी से बरामद करवायी यूपी पुलिस के द्वारा अपृृहता को यूपी के सखी सेंटर में रखे हैं ,जिसे लाने बरामद हेतु थाना राखी से टीम जिसमें सउनि दीनदयाल वर्मा आर वेद कुमार बघेल को रवाना किया गया जो आज दिनांक को अपहृता को सहारनपुर यूपी से लेकर रायपुर रवाना हो गये हैं।

Back to top button