कार्रवाईक्राइमछत्तीसगढ़

मूकबधिर युवती से दुष्कर्म.. आरोपी ने किया शर्मनाक हरकत सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायपुर

मूकबधिर युवती से बलात्कार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक ने मूकबधिर युवती की मजबूरी का फायदा उठाकर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुरा की है। 16 नवंबर को मूकबधिर युवती अपने घर से कुछ दूरी पर लगे नल में पानी लाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान युवती के अकेले पा कर और मजबूरियों का फायदा उठाकर लेखराम ने उसके साथ बलात्कार किया। युवती मूकबधिर होने के कारण इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दे पाई थी। घटना के चार दिनों बाद जब नल के पास लगे सीसीटीवी का फुटेज सामने आया तो युवती के साथ बलात्कार की बात सामने आई। सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत खमतराई थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के बाद आरोपी लेखराम को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button