रायपुर
जबलपुर, नागपुर और भोपाल से आई लगभग 30 आई टी के अधिकारियों की टीम ने सभी विज्ञापन एजेंसी के ठिकानों पर दबिश दिया । 30 सदस्यीय आईटी अधिकारियों का दल 2 दिन पहले ही राजधानी पहुंच कर रेड की तैयारी में जुटा था।
एएसए के टाटीबंध, गुरुनानक चौक और व्यापक एडवरटाइजर के मैग्नेटो मॉल स्थित पर रेड की कार्रवाई की ज़ा रही है। रेड के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा होगा।