राज्य

गुमला में भयावह हादसा: स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नदी में गिरी, युवक की मौत

गुमला

झारखंड के गुमला जिले में गुमला-छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सीलम नदी में गिर गई। इस हादसे में लोहरदगा थाना क्षेत्र के तिगरा गांव निवासी 30 वर्षीय जुनैद अंसारी की डूबने से मौत हो गई।

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में गुमला-छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सीलम नदी में गिर गई। इस हादसे में लोहरदगा थाना क्षेत्र के तिगरा गांव निवासी 30 वर्षीय जुनैद अंसारी की डूबने से मौत हो गई।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी में तैरता देखकर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्कॉर्पियो में मृतक जुनैद अंसारी के साथ चालक अब्दुल रशीद और शमशाद आलम भी सवार थे। दोनों हादसे से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। अब्दुल रशीद ने बताया कि स्कॉर्पियो के सीलम नदी के पास पुल के निकट एक सामने से आ रहे ट्रक को बचाने की कोशिश करते हुए अचानक कार पर नियंत्रण खो गया और वाहन पुल से नीचे नदी में जा गिरा। दुर्घटना के समय तीनों छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के टीन टांगर गांव से वापस लौट रहे थे।

हादसे के बाद अब्दुल रशीद ने फुर्ती से ड्राइविंग सीट की खुली खिड़की से बाहर निकलकर खुद को बचाया और शमशाद आलम को भी बाहर निकाला। उन्होंने तब तक जलेब जुनैद को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह गाड़ी के पीछे फंसा हुआ था और नजर नहीं आया। पुलिस को सूचना देने के बाद रायडीह थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नदी में तैरते हुए शव को देखा। जुनैद अंसारी विवाहित थे और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। हादसे की खबर मिलते ही उनका परिवार अस्पताल पहुंच गया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।

 

Leave a Reply

Back to top button