छत्तीसगढ़

कोयला लेवी घोटाला: ED ने सरकार को लिखा पत्र, कोयला घोटाले में घिर सकते हैं 2 IAS-IPS..

रायपुर। कोयला लेवी घोटाला मामले में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में नया खुलासा हुआ है। ED ने राज्य के चीफ सेक्रेटरी और ACB-EOW को पत्र भेजा है। पत्र में बताया कि जांच के दौरान कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की डायरी में 80 करोड़ रुपए से ज्यादा के लेन-देन की बात सामने आई है।

IPS अधिकारियों का लेन-देन

डायरी जे अनुसार एक IPS अधिकारी ने सूर्यकांत तिवारी को 11.5 करोड़ रुपए दिए। यह अधिकारी भूपेश सरकार के समय प्रशासन में प्रभावशाली माने जाते थे। छत्तीसगढ़ कैडर के एक और IPS अधिकारी ने सूर्यकांत को 2.65 करोड़ रुपए दिए।। एक IAS अधिकारी ने 75 लाख रुपए सूर्यकांत को दिए। इसके अलावा एक चर्चित IAS अधिकारी, जिन्हें जेल भी जाना पड़ा और बेल पर बाहर है, उन्होंने डायरी में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार 60 करोड़ रुपए सूर्यकांत तिवारी तक पहुंचाए।

ASP ने घोटाले के किंगपिन सूर्यकांत से वसूले करोड़ो रूपये

सूर्यकांत तिवारी को IPS-IAS ने पैसे पहुंचाए हैं। लेकिन ED के पत्र में एक ऐसे एडिशनल एसपी का नाम है, जिसने कोयला घोटाले के किंगपिन तिवारी से पैसे लिए हैं। भूपेश बघेल सरकार के दौरान किंगपिन से बेधड़क वसूली करने वाले पुलिस अफसर का कुछ अलग ही रुतबा हुआ करता था।

2 पूर्व मंत्रियों, विधायकों समेत 36 पर FIR

कोल स्कैम में ED की रिपोर्ट पर ACB, EOW ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 36 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। जिस पर अब ACB, EOW की टीम जांच कर रही है। इस मामले में IAS रानू साहू के अलावा IAS समीर विश्नोई, सौम्या चौरसिया, जेडी माइनिंग एसएस नाग और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply

Back to top button