रांची
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते मंगलवार को बार काउंसिल के तीन भवनों की आधारशिला रखी। सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान की उपस्थिति में खूंटी में बार काउंसिल भवन की आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री हेमंत ने चाईबासा और चांडिल में अन्य दो बार काउंसिल भवनों की नींव रखी। सोरेन ने खूंटी में आयोजित समारोह में कहा, ‘‘हमारी योजना राज्य के सभी 24 जिलों और सात अनुमंडलों में बार काउंसिल भवन बनाने की है। अन्य जिलों में भी बार काउंसिल भवनों की आधारशिला जल्द ही रखी जाएगी।'' उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी जिलों में बार काउंसिल भवनों के निर्माण के लिए 132.84 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और इनका शिलान्यास एवं उद्घाटन तीन चरणों में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार न्यायिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सोरेन ने कहा, ‘‘झारखंड देश का पहला राज्य है जो अधिवक्ताओं को पेंशन प्रदान कर रहा है। इसके अलावा सरकार उनके स्वास्थ्य बीमा और वजीफे का भी ध्यान रख रही है। राज्य सरकार न्यायिक प्रणाली को स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।''