छत्तीसगढ़

CG- नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, दहशत बनाने ग्रामीणों की कर रहे हत्या..

दंतेवाड़ा। नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, दहशत बनाने ग्रामीणों की कर रहे हत्या। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत करते हुए एक ग्रामीण की हत्या कर दी। बीच गांव में हुए इस हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। बताया जा रहा है कि चार साल पहले ही नक्सलियों ने मृतक के बेटे की निर्मम हत्या कर दी थी। उधर इस हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गयी है। पुलिस मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या करने की बात कही जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र मेें सर्चिंग तेज कर दी है।

नक्सलियों ने माड़ इलाके में फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। नक्सलियों ने बिनागुंडा में एक युवक को पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या कर दी है। साथ ही सरपंच समेत कई लोगों को नामजद धमकी दी है। जिले में नक्सलियों ने लंबे समय बाद बैनर लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली है। साथ ही पखांजूर थाना प्रभारी समेत कई अन्य लोगों के नाम लिखते हुए इलाके के लोगों को मुखबिर बनाने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Back to top button